दिल्ली| एस्ट्रोसेज डॉट कॉम अब दुनिया की सबसे बड़ी ज्योतिष वेबसाइट बन गई है। वेबसाइट रेटिंग की जानी-मानी सेवा एलेक्सा डॉट कॉम के मुताबिक, एस्ट्रोसेज की ग्लोबल रैंकिग पहले से अब छह हजार एक सौ ग्यारह पर पहुंच गई है। जो ज्योतिष के क्षेत्र में सबसे अच्छी है।
सबसे बड़ी ज्योतिष वेबसाइट भारत में पहले ही थी सबसे बड़ी
एस्ट्रोसेज डॉट कॉम भारत में पहले से ही इस क्षेत्र की सबसे बड़ी ज्योतिष वेबसाइट थी। एस्ट्रोसेज को तकनीकी स्टार्टअप ओजस सॉफ्टेक प्रा.लि. ने बनाया है। इस कम्पनी के दूसरे कई उत्पाद भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। उदाहरण के तौर पर हिंदी की एप योहो न्यूज, दोस्तों-रिश्तेदारों के बीच कॉन्टेस्ट करने के लिए कॉन्टेस्टी और मेट्रिमोनियल की जानी-मानी सेवा एस्ट्रोसेज मैरिज डॉट कॉम।
कंपनी के लिए है बड़ी उपलब्धि
इस बारे में कंपनी के सह संस्थापक और निदेशक प्रतीक पांडे ने बताया कि हमारे लिए वाकई यह बड़ी उपलब्धि है। होरोस्कोप डॉट कॉम को पीछे छोड़कर इस क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी ज्योतिष वेबसाइट बनना यकीनन खुशी की बात है।
स्टार्टअप इंडिया का माहौल तैयार करने की कोशिश
भारत में उभरते हुए तकनीकी वातावरण पर बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा, “प्रधानमंत्री मोदी स्टार्टअप पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। यह भारत के लिहाज से काफी उत्साहजनक है। इससे न केवल विकास की रफ्तार में तेजी आएगी, बल्कि उन लोगों को भी हौसला मिलेगा जो खुद के दम पर कुछ करना चाहते हैं। स्टार्टअप इंडिया का नया माहौल हमारे जैसी कंपनियों को वैश्विक दौड़ में आगे बढ़ने में मदद करता है।”
50 लाख से हैं ज्यादा यूजर्स
तकनीकी तौर पर अपने बेमिसाल उत्पादों और सेवाओं के चलते एस्ट्रोसेज पहले से ही ज्योतिष के क्षेत्र में एक बड़े मुकाम पर जगह बनाये हुए है। साथ ही एस्ट्रोसेज की मोबाइल एप ‘एस्ट्रोसेज कुंडली’ सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ज्योतिषीय एप है। गूगल प्ले के आंकड़ों के अनुसार, करीब 50 लाख से ज्यादा यूजर्स इसे इस्तेमाल करते हैं।