इस बार कुछ अलग अंदाज में दिखे प्रेम और राजा

जुड़वा 2 का दूसरा पोस्‍टरमुंबई। फिल्म जुड़वा 2 का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। यह फिल्म जुड़वा 2 का दूसरा पोस्‍टर है। इससे पहले एक और पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुका है। पहले पोस्‍टर की लॉन्‍चिंग से फिल्‍म में वरुण धन का फर्स्‍ट लुक सामने आया था। फिल्‍म में वरुण डबल रोल में हैं।

जुड़वा 2 का दूसरा पोस्‍टर अपने पिछपोस्‍टर से काफी अलग है। पहले पोस्‍टर के मुकाबले इसमें वरुण के दोनों लुक काफी अलग हैं। पहले पोस्‍टर में दोनों किरदार अमूमन एक जैसे ही जनर आए थे। फर्क सिर्फ इतना था कि वरुण ने एक किरदार में चश्‍मा पहना रखा था।

यह भी पढ़ें:  Movie Review: दिल में डर नहीं पैदा कर पाई एनाबेल क्रिएशन

दूसरे पोस्‍टर में दोनों किरदार पूरी तरह अलग दिख रहे हैं। इसमें एक किरदार में वरुण भेले भाले और चश्‍मा पहले दिख रहे हें। वहीं उनका दूसरा किरदार थोड़ा टेढ़ा लग रहा है। दूसरे किरदार में उनके लंबे बाल और हाथों में रॉड है।

यह भी पढ़ें: Movie Review: माउंटबैटन के शासन को अलग नजर से दिखाती ‘पार्टीशन 1947’

डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्‍म पर्दे पर इस साल दशहरे को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म में वरुण के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्‍नू नजर आएंगी।

यह फिल्‍म साल 1997 में आई फिल्‍म जुड़वा की रिमेक है। 1997 की फिल्‍म में सलमान खान, रंभा और करिश्‍मा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। जुड़वा 2 में सलमान खान कैमियो में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म का ट्रेलर 21 अगस्‍त को लॉन्‍च होने वाला है। इसमें वरुण प्रेम और राजा के किरदार में नजर आएंगे।

 

 

LIVE TV