
मुंबई। फिल्म बाहुबली लंबे समय तक अपनी कमाई और स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बनी रही। अबतक फिल्म के स्टार्स के वल एक्टिंग और मेहनत की वजह से चर्चा में थे लेकिन बीते कुछ समय से फिल्म के स्टार्स कई और वजह से सुखियां बन रहे हैं। हाल ही में सेट पर छेड़छाड़ होने की वजह से बाहुबली की एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई है।
ग्लैमर की दुनिया दूर से जितनी सुलझी हुई लगती है अंदर से ये उतनी ही उलझी हुई है। एक्ट्रेसेस के साथ छेड़छाड़ की बात अक्सर खबर में आती रहती है। हाली ही में फिल्म बाहुबली की एक्ट्रेस के साथ सेट पर छेड़छाड़ हुई है।
यह भी पढ़ें: एंजेलिना ने किया इंकार, कहा- नहीं हुआ बच्चों के साथ मिसबिहेव
खबरों के मुताबिक, बाहुबली की एक्ट्रेस स्कारलेट विल्सन के साथ मुंबई में फिल्म ‘हंसा–एक संजोग’ की शूटिंग के दौरान बदसलूकी हुई। स्कारलेट फिल्म के लिए एक आइटम नंबर शूट कर रही थीं। इस फिल्म में उनके को-स्टार उमाकांत राय नाम के एक एक्टर ने उन पर खराब कमेंट किया और कई बार गलत तरीके से उन्हें छूने की कोशिश की। इसके बाद स्कारलेट विल्सन उन्हें थप्पड़ जड़ सेट छोड़कर वहां से चली गईं। स्कारलेट ‘बाहुबली’ के पहले भाग में गाने ‘मनोहारी’ में थीं।
यह भी पढ़ें:बनारस में अनुष्का ने हैरी को डॉन बनने पर किया मजबूर
फिल्म के प्रोड्यूसर सुरेश शर्मा ने इस घटना पर दुख जताया है। सुरेश ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया, ‘जी हां हमारी फिल्म के आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान अभिनेता उमाकांत ने फिल्म में डांस नंबर कर रहीं स्कारलेट के साथ गलत हरकत की है। हम फिल्म के सेट पर हुई इस तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने उमाकांत को अपनी फिल्म से बाहर निकलने का फैसला लिया है। यदि पूरी घटना पर उमाकांत अभिनेत्री से माफी मांगते हैं और वह उन्हें माफ कर देती हैं, तब देखा जाएगा क्या करना है। फिलहाल हमने फिल्म की शूटिंग से उमाकांत को दूर कर दिया है। हम उमाकांत के इस हरकत की शिकायत फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी करेंगे।’