
मुंबई। फिल्म मुबारकां से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। लॉन्च हुए फिल्म के ट्रेलर, टीजर और गाने के मुताबिक अर्जुन कपूर फिल्म के मुख्य किरदार में दिखे हैं। हाल ही में इलियाना डीक्रूज के एक वीडियो में जबरदस्त खुलासा हुआ है। इस वीडियो में खुद अर्जुन बताते नजर आए हैं कि फिल्म के लीड एक्टर वह नहीं कोई और हैं।
फिल्म मुबारकां अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले काफी प्रमोट किया जा रहा है। इन दिनों फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। कुछ समय पहले ही ट्विटर पर इलियाना ने एक वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म के प्रमोशन पर अनिल ने किया शोमैन को याद
इस वीडियो में फिल्म से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। वीडियो में लगभग पूरी स्टार कास्ट नए खुलासे करती दिखी है। वीडियो में सबसे चौंकाने वाला खुलासा फिल्म के लीड एक्टर को लेकर हुआ है। इसमें न केवल अर्जुन बल्कि इलियाना और डायरेक्टर अनीस बज्मी भी यह कहती नजर आए हैं कि फिल्म का लीड एक्टर मॉज़िज़ है। वीडियो में अर्जुन ने भी कहा है कि, ‘मॉज़िज़ इज द रियल हीरो’।
यह भी पढ़ें: सैफ ने परिवारवाद पर रखी ‘मन की बात’, मीडिया पर कसा तंज
बता दें, मॉज़िज़ कोई इंसान या एक्टर नहीं बल्कि एक मशीन है। असल में यह एक मशीन है जिसकी मदद है अलग-अलग सीन को एक ही एंगल से शूट किया जा सकता है। फिल्म में अर्जुन का डबल रोल है।
अर्जुन के दोनों किरदारों को एक सीन में लाने के लिए इस मशीन ने बहुत अहम रोल निभाया है। इसलिए फिल्म की टीम ने मशीन मॉज़िज़ को असली हीरो बताया है। आथिया शेट्टी और अनीस ने यह भी बताया कि जब मशीन सेट पर मौजूद नहीं थी तब इसका नाम लेने पर हर किसी को लगता था कि मॉज़िज़ कोई इंसान है।
फिल्म मुबारकां 28 जुलाई को पर्दे पर रिलीज होगी।
From a turban to spikes, here’s @arjunk26‘s mad journey for his double role! #MakingOfKaran&Charan https://t.co/2Wu6KGzdz5
— Ileana D’Cruz (@Ileana_Official) July 22, 2017