नागार्जुन की बहू ने कराया हॉट फोटोशूट, दिया बोल्ड जवाब
मुंबई : नागार्जुन की होने वाली बहू समांथा रुथ अपने एक बोल्ड जवाब की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. समांथा ने जीएफडब्लू मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. तस्वीरों में समांथा हॉट नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस फोटोशूट के दौरान समांथा से जब पूछा गया कि वह सेक्स और फूड में किसको चुनेंगी तो उन्होंने कहा कि वह सेक्स को चुनना पसंद करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी भी दिन भूखी रहने को तैयार हैं. अपने इस जबाव की वजह से समांथा लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : नरगिस के सुपर हॉट आईफा स्टाइल तस्वीरों ने मचाई सनसनी
बीते दिनों समांथा अपने हनीमून बयान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई थीं.
समांथा और नागा की सगाई हो चुकी है. दोनों 6 अक्टूबर को शादी करेंगे. समांथा और नागा की शादी 3 दिन तक गोवा में होगी. इसके बाद नागा और समांथा 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे.
हनीमून से लौटने के बाद =समांथा शिवकार्तिकेयन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.