शास्त्री की पटखनी से चित्त हुए जहीर, बीसीसीआई ने सुनाया फरमान

टीम इंडिया का गेंदबाजी कोचनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भरत अरुण को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इससे पहले खबरें आ रही थी कि जहीर खान को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है, लेकिन हेडकोच रवि शास्त्री की पहली पसंद भरत अरुण हैं। इस वजह से बीसीसीआई अपने फैसले पर पुनाविचार कर सकती है। हालांकि देर से ही सही बीसीसीआई ने जहीर की जगह भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाकर सभी सवालों के जवाब खुद ही दे दिए हैं।

भरत अरुण टीम इंडिया के फुल टाइम गेंदबाजी कोच के रूप में चुने गए है। 54 वर्षीय भरत टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर भी टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में जाएंगे।

बीसीसीआई अधिकारीयों के मुताबिक जहीर खान की सेवाएं भी ली जाएंगी। राहुल द्रविड़ की तरह जहीर भी विदेशी दौरों के लिए टीम इंडिया के कंसलटेंट बनाए गए है।

गौरतलब है कि भरत अरुण को 2014 में जो डॉवेस की जगह टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया गया था और वह 2016 में शास्त्री को बाहर किए जाने तक टीम के साथ थे। इसके अलावा अरुण और शास्त्री दोनों ही 80 के दशक के शुरुआती वर्षों में अंडर-19 के दिनों से दोस्त हैं। भरत ने 1986 में गेंदबाज के तौर पर अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। लेकिन भरत महज दो टेस्ट और चार वनडे ही खेल पाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भरत के नाम छह मैचों में कुल पांच विकेट दर्ज है।

LIVE TV