
लॉस एंजेलिस। सुपर मॉडल हैदी क्लम अपने नए सेल्फी के लिए टॉपलेस हुई हैं। उन्होंने शरीर के निचले हिस्से पर फिशनेट पहन रखा है। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, क्लम ने शुक्रवार को यह तस्वीर साझा की।
यह भी पढ़ें: इंटिमेट सीन देने वाली बिदिता ने बताया- ‘नवाज़ुद्दीन ने सिखाया सबकुछ’
‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ की जज ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “ऑफिस में एक और दिन।” उनके हाथ में कैमरा फोन है।
शीशे के सामने पोज देते समय वह मुस्कुरा रही हैं।
यह भी पढ़ें: वायरल हो रहा महक और शौर्य के लव मेकिंग सीन का वीडियो
इससे पहले उस दिन वह क्रॉप्ड ग्रे हूडी, सफेद व नीले रंग के रिप्ड जींस और सफेद स्नीकर पहने नजर आई थीं। अपने बेटे हेनरी (11) के साथ बाहर निकलते समय वह मेकअप में नहीं थीं।
Another day at the office ?♥️ pic.twitter.com/xZUE2aF3sn
— Heidi Klum (@heidiklum) July 14, 2017
वीडियो सोर्स: Supermodels Channel
https://youtu.be/eY33IVG6qjU?t=11