पत्नी का चरित्र टेस्ट करने के लिए पति ने बनाया फर्जी FB अकाउंट, रिप्लाई ने कर दिया सन्न
अहमदाबाद। एक पति को फर्जी फेसबुक अकाउंट से अपनी पत्नी का चरित्र टेस्ट करना भारी पड़ गया। साइबर सेल ने आईपी अड्रेस का पता लगाकर उसे जेल भेज दिया है। मुकेश और रीता (बदले हुए नाम) की 9 साल पहले शादी हुई थी। दोनों की एक 6 साल की बेटी भी है। बीएससी ग्रैजुएट मुकेश चंद्रखेड़ा में एक मेडिकल स्टोर चलाता है। शादी के कुछ महीनों बाद उसने अपनी पत्नी रीता के चरित्र पर शक करना शुरू कर दिया था। इस वजह से दोनों का अलगाव हो गया और रीता अपने माता-पिता के घर रहने चली गई थी।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की संपत्ति के ये आंकड़े आपको करेंगे हैरान, जांच हुई तो…
आपको बता दें कि पति ने अपनी फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइलों के जरिए अपनी पत्नी को अश्लील फोटो और गंदे संदेश भेजने लगा। शक्की पति ने पत्नी के अलावा उसके रिश्तेदारों के पास भी अश्लील तस्वीरें और टिप्पणियां भेजी। उसकी पत्नी ने गंदी तस्वीरों और टिप्पणियों के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी। जब साइबर सेल ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिन प्रोफाइल्स के जरिए अश्लील संदेश भेजे गए थे, उन्हें कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही चला रहा था। इनमें से एक प्रोफाइल महिला के नाम से थी तो दूसरी पुरुष के नाम से। आईपी अड्रेस के जरिए पुलिस महिला के पति तक पहुंची।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का ऐलान, 2019 तक यूपी के हर गरीब के पास होगा अपना मकान
पुलिस के मुताबिक शुरुआत में उसकी पत्नी इन तस्वीरों को नजरअंदाज करती रही लेकिन जब उसके पास गंदी तस्वीरों के आने का सिलसिला जारी रहा तो उसने साइबर सेल में शिकायत कर दी। साइबर सेल ने जब जांच की तो पता चला कि मुकेश ही अपनी पत्नी को गंदी तस्वीरें भेजता था। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो