
मुंबई। बॉलीवुड में शाहरुख खान ने 25 साल के सफर में जहां उन्होंने दूसरों से बहुत कुछ सीखा वहीं उनसे भी कई लोगों ने कुछ न कुछ सीखा है। शाहरुख के साथ काम करने और सीखने वालों ने हमेशा ही उनकी तारीफ की है। शाहरुख के लिए यह भले ही आम बात है लेकिन दूसरों के लिए यह अनुभव बेहद स्पेशल होता है।
आमतौर पर अवार्ड फंक्शन में कई स्टार कहते हैं कि वो शाहरुख की फिल्म देखकर एक्टिंग सीखे हैं। सिर्फ एक्टर्स ही नहीं एक नामी डायरेक्टर भी हैं जो अपनी स्टारडम शाहरुख की देन मानते हैं। इस जाने माने डायरेक्टर का कहना है कि आज वह जो कुछ भी हैं शाहरुख की वजह से है।
यह भी पढ़ें: चिंटू ने उड़ाया मोदी और नेतन्याहू का मजाक, तस्वीरें वायरल
ये डायरेक्टर ओर कोई नहीं बल्कि कबीर खान है। कबीर खान बॉलीवुड से सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। हाल ही में ईद के मौके पर उनकी फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई थी। ट्यूबलाइट में सलमान के अलावा शाहरुख भी नजर आए थे। हालांकि शाहरुख का इस फिल्म में कैमियो था।
फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के बिहाइंड द सीन का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कबीर खान ये बताते दिख रहे हैं कि किस तरह आज वो जो कुछ भी हैं किंग खान की वजह से हैं।
यह भी पढ़ें: पर्दे के पीछे का अनुभव कर रहा सोनम की मदद
असल में कबीर और शाहिरुख एक ही कॉलेज से हैं। वहां शाहरुख उनके सीनियर थे। कबीर ने बताया कि वह शाहरुख के नोट्स से पढ़कर परीक्षा देते थे। यही वजह है कि वह आज जो कुछ भी हैं शाहरुख की वजह से हैं।
कबीर ने वीडियो में कहा कि, ‘शाहरुख और मैं एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन वो कॉलेज में मेरे सीनियर हुआ करते थे। हम दोनों ही जामिया से हैं। यहां तक कि मैं उनके नोट्स से भी पढ़ा हूं। इस बात को मैंने एक फिल्म फंक्शन में भी स्वीकार किया है, जहां शाहरुख ने मुझे बजरंगी भाईजान के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया था कि मैं शाहरुख की वजह से फिल्ममेकर बन पाया हूं क्योंकि मैंने उनके नोट्स से पढ़ाई की है।’