
इस्लामाबाद। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- 2017 के फाइनल में भारत को हरा अपना पहला ख़िताब जीतने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जीत का जश्न छोड़ इनाम में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में भीड़ गयी है। दरअसल जीत की ख़ुशी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को एक करोड़ रुपये का ईनाम देने की घोषणा की थी। लेकिन पीसीबी की ये घोषणा सुनकर टीम के कई चयनकर्ताओं ने बवाल मचा दिया।
पाकिस्तानी टीम में बवाल
यह भी पढ़े :-महिला विश्व कप : विश्व रिकार्ड बनाने से कुछ कदम दूर भारत
बता दें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सम्मान में मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक समारोह आयोजित किया था।
इस समारोह में पीसीबी ने इंजमाम को एक करोड़, वहीँ टीम के अन्य चयनकर्ताओं तौसीफ अहमद, वसीम हैदर और वजाहतुल्लाह वस्ती को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इसके अलावा पीसीबी ने टीम के मुख्य कोच सहित अन्य कोचिंग स्टाफ को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके बाद पाकिस्तानी टीम से जुड़े कई लोगों ने पीसीबी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़े :-धोनी का जन्मदिन मतलब ‘नेशनल हेलीकॉप्टर डे’ : वीरू पाजी
टीम के पूर्व चयनकर्ता और मुख्य कोच रहे मोहसिन खान ने कहा कि इग्लैंड में जिस मुख्य कोच ने अहम भूमिका निभाई, उसे 50 लाख रुपये ही दिए गए। लेकिन इंग्लैंड का दौरा न करने वाले इंजमाम को उनसे दोगुनी राशि क्यों दी जा रही है।
टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने कहा कि इंजमाम को इतनी बड़ी धनराशि देने का कोई मतलब नहीं बनता।
उन्होंने कहा पीसीबी ने टीम के अन्य चयनकर्ताओं को पैसा देने में इतना भेदभाव क्यों किया।