न एक्सरसाइज… न डाइट, सिर्फ तौलिया करेगा फैट गायब

मोटापानई दिल्ली। आजकल लोगों का खान-पान ऐसा हो गया है कि हमारा शरीर मोटापे की चपेट में आता ही जा रहा है। बाहर के खाने में क्या और किस तरह से इस्तेमाल हो रहा है, हमें नहीं पता है। एक बार अगर आप मोटापे की चपेट में आ गए तो, उससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। फैट और मोटापा एक ऐसी समस्या है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं।

सही डाइट और एक्सरसाइज हमारे शरीर के लिए बहुत ज़रूरी हैं। ये दो ऐसी चीजें हैं, जो अगर नहीं की गईं, तो हमारे शरीर में मोटापा तो घर कर ही लेगा, साथ ही हम खुद को काफी सुस्त भी महसूस करने लगेंगे। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत परेशान होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप रात में गीला तौलिया अपने पेट पर रखकर सोते हैं, तो उसको करने से भी मोटापे से छुटकारा पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंपांच साल बाद मिला ‘इश्कजादे’ को मौका, परिणीति को लेकर होंगे फरार

एक रात में फैट को कहें अलविदा

जी हां, गीला मोटा तौलिया अगर आप पेट पर रखकर सोते हैं, तो केवल 1 ही रात में बेली फैट से निजात पा सकता हैं। वाकई में मोटापे से छुटकारा पाना मतलब किसी भी जंग को जीत लेने जितना ही होता है। दिन भर ऑफिस में बैठकर काम करना, भूख लगने पर कुछ भी मुंह में डाल लेना और ज्यादा तेलीय खाद्य पदार्थों का सेवन करना, एक्सरसाइज न करना, शरीर को सुस्त बनाना, घर का कोई भी काम न करना, पार्क में वॉक के लिए न जाना आदि कई ऐसी चीजें करने से आप मोटापे को न्योता देते हैं।

यह भी पढ़ेंफिल्म ‘विक्रम वेधा’ में कॉम्पिटिटर थे विजय, माधवन : पुष्कर

गीला तौलिया इस्तेमाल करें फैट से निजात पाएं

वजन बढ़ना अब आम बात हो चुकी है। लेकिन अगर आप इसके लिए गीले तौलिए की प्रक्रिया अपनाएं, तो आप इससे निजात पा सकते हैं। आपको कुछ नहीं करना है। सिर्फ रात के समय मोटे तौलिए को साधारण या नॉर्मल पानी में भिगोकर पेट पर रखें और ऊपर से कोई कपड़ा बांध लें। इसके बाद सुबह में इसे आंख खुलते ही हटा दें। गीले तौलिए से एक तो आपकी पाचन क्रिया बेहतर होगी और दूसरा यह सफेद फैट सेल्स को तोड़कर ब्राउन फैट सेल्स में बदलने में मदद करेगा।

LIVE TV