दीपिका पादुकोण ने रॉयल लुक में कराया सादगी भरा फोटोशूट
मुंबई : फिल्म पद्मावती की वजह से दीपिका पादुकोण अक्सर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. लेकिन इस बार वह अपने रॉयल फोटोशूट की वजह से इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इस फोटोशूट की तस्वीरें बाकी तस्वीरों से बेहद अलग हैं.
यह भी पढ़ें : ‘क्वीन’ के साथ होगी अंकिता लोखंडे की बॉलीवुड में एंट्री
दीपिका ने हाल ही में एक लेटेस्ट ज्वैलरी फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में दीपिका किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. दीपिका ने कई ड्रेस में तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. तस्वीर में दीपिका ने फ्रिल गाउन पहना हुआ है. तस्वीरों में दीपिका की सादगी कहर ढा रही है.
एक तस्वीर में दीपिका ने हरे रंग का गाउन पहना हुआ है. अगली तस्वीर में दीपिका ने क्रीम कलर का गाउन पहना हुआ है.
इस मानसून में फ्रिल का फैशन ट्रेंड करने वाला है. फ्रिल वाले कपड़ों के साथ कानों में छोटे ईयररिंग का भी जलवा रहेगा. पतले आभूषण फैशन में रहेंगे. पतली चूड़ियां, कंगन के साथ पेंडेंट भी काफी ट्रेंड में रहेंगे.