‘क्वीन’ के साथ होगी अंकिता लोखंडे की बॉलीवुड में एंट्री
मुंबई : टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. ये खबर तो पुरानी हो गई है. अब अंकिता की फिल्म का नाम भी फाइनल हो गया है. इस फिल्म का नाम मणिकर्णिका है. इस फिल्म में अंकिता के साथ कंगना रनौत भी लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें : पांच साल बाद मिला ‘इश्कजादे’ को मौका, परिणीति को लेकर होंगे फरार
अंकिता के इस फिल्म में होने की खबरों को काफी सीक्रेट रखा गया था. लेकिन इस बात का खुलासा खुद अंकिता ने कर दिया है.
एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा, ‘ मैं इस फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी. इससे पहले मैंने कभी झलकारी बाई के बारे में नहीं सुना था. मैं मानती हूं बहुत से लोगों ने भी नहीं सुना होगा. मुझे बहुत गर्व हैं और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मैं बहुत जल्द झलकारी बाई के रोल में दिखूंगी. वह रानी लक्ष्मीबाई के कंधे से कन्धा मिलाकर अंग्रेजों से लड़ी थी.’
इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी.
फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर अंकिता का नाम कई बार सुर्खियों में आ चुका है. बीते दिनों अंकिता का नाम संजय दत्त की फिल्म मलंग के लिए चर्चा में था. इससे पहले अंकिता का नाम शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के लिए भी चर्चा में रह चुका है. लेकिन अंकिता की बात नहीं बनी लेकिन इस बार कन्फर्म हो गया है कि वह कंगना के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी.