अगस्ता के फेर में राजस्थान CM को घरेने की तैयारी में कांग्रेस

Sachin-Pilot_56050dffbf3d7एजेंसी/ जयपुर : बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकाॅप्टर की खरीद घोटाले को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर सवाल उठाए हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बारे में कहा है कि कंपनी के हेकिकाॅप्टर का उपयोग स्टेट हैंगर के तौर पर राजस्थान सरकार भी कर रही है लेकिन इसकी हालत बेहद खराब है। यह धीरे – धीरे कबाड़ में बदल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस डील में सरकार ने हेलिकाॅप्टर 1.14 करोड़ रूपए में खरीदा था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड खरीद में घोटाले के आरोप कांग्रेस द्वारा नहीं लगाए जा रहे हैं। दरअसल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में जवाब देने चाहिए। सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की।

हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने सचिन  पायलट के आरोपों को निराधार कहा है। यही नहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस झूठ बोलने में लगी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, तत्कालीन रक्षामंत्री एके एंटनी और कई नेता जवाबदार थे।

LIVE TV