कमाई के मामले में तीन भारतीय हस्तियां टॉप पर

Indra-Nooyi_5722e79601136एजेंसी/ आज भारतीयों को हर फील्ड में आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है. अभी हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि तीन भारतियों का नाम दुनिया में सर्वाधिक वेतन पाने वाले 100 सीईओ की सूची शामिल हो गया है. जी हाँ, इक्विलार के द्वारा सामने आई सूची में यह बात देखने को मिली है कि इस सूची में पेप्सिको की इंदिरा नूयी और लियोंडेल बासेल के भवेश पटेल का नाम टॉप-10 सीईओ में शामिल है.

जबकि साथ ही यह भी बता दे कि इस सूची में केमिकल कंपनी लियोंडेल बासेल इंडस्ट्रीज के शीर्ष कार्यकारी भवेश वी पटेल 2.45 करोड़ डॉलर के कुल पैकेज के साथ छठे स्थान पर और पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूयी 2.22 करोड़ डॉलर वेतन के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है.

मामले में ही यह भी बता दे कि इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला 1.83 करोड़ डॉलर के वेतन पैकेज के साथ 26वें स्थान पर बने हुए है. इस सूची ओरैकल कॉर्प के मार्क हर्ड और साफरा ए काट्ज को 5.32 करोड़ डॉलर के वेतन पैकेज के साथ पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

LIVE TV