इंडोनेशियन ओपन : विश्व नंबर-1 को हरा फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

इंडोनेशियन ओपनजकार्ता। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने शनिवार को विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को हराते हुए इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है लेकिन एचएस प्रणॉय को सेमीफाइनल में हार मिली। विश्व के 22वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने सोन को रोमांचक मुकाबले में 21-15, 14-21, 24-22 से मात दी। यह मैच एक घंटा 12 मिनट चला।

श्रीकांत के लिए पहला गेम आसान रहा। उन्होंने सोन पर 21-15 से जीत हासिल की। इस गेम में सोन सिर्फ एक ही जगह भारतीय खिलाड़ी पर हावी हो सके। एक समय वह 6-11 से पीछे रहने के बाद 10-12 से श्रीकांत के करीब आ गए थे लेकिन वह श्रीकांत को पीछे नहीं कर पाए।

दूसरे गेम में सोन ने 4-6 से पिछड़ने के बाद वापसी की और फिर 21-14 से गेम जीत ले गए। अब श्रीकांत के लिए सम्भलने का वक्त था क्योंकि विश्व नम्बर-1 को वापसी का मौका देकर एक लिहाज से उन्होंने अपने लिए मुसीबत मोल ली थी।

अंतिम और निर्णायक गेम में बेहद कड़ा रहा। दोनों खिलाड़ी किसी भी तरह से हार मानने के मूड में नहीं थे। सोन ने श्रीकांत पर 13-10 की बढ़त ले रखी थी। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने संघर्ष जारी रखा और 14-14 से स्कोर बराबर कर लिया और फिर एक अंक की बढ़त भी ले ली।

सोन ने हार नहीं मानी और लगातार संघर्ष करते रहे। स्कोर 20-20 से बराबर था। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अहम समय अपने शॉट पर नियंत्रण बनाए रखते हैं 24-22 से यह गेम जीत फाइनल में प्रवेश किया।

मैच जीतने के बाद श्रीकांत ने कहा, “अपने अभी तक के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। यह मैच काफी मुश्किल रहा। फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को हराना हमेशा मुश्किल होता है।”

फाइनल में उनका सामना जापान के काजूमासा साकाई से होगा, जिन्होंने भारत के ही प्रणॉय को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है। प्रणॉय अगर जीत जाते तो फाइनल में दोनों भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने होते।

साकाई ने प्रणॉय को कठिन मुकाबले में 21-17, 26-28, 18-21 से हराया और फाइनल में जगह बनाई।

प्रणॉय ने दो उलटफेर के बाद सेमीफाइलन में जगह बनाई थी। दूसरे दौर में जहां उन्होंने छह बार के चैम्पियन ली चोंग वेई को हराया था वहीं क्वार्टर फाइनल में उन्होंने मौजूदा ओलम्पिक, विश्व और एशियाई चैम्पियन चीन के चेन लोंग को परास्त किया था।

प्रणॉय ने पहले गेम में 8-3 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने इसे कायम रखते हुए 19 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया। जापानी खिलाड़ी ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 11-5 की बढ़त ले ली थी।

भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि दमदारा खेल दिखाते हुए स्कोर 18-18 से बराबर कर लिया लेकिन, वह पांच मैच प्वाइंट लेने में असफल रहे और जापानी खिलाड़ी ने दूसरा गेम जीत मैच तीसरे गेम में पहुंचा दिया।

निर्णायक गेम में साकाई 6-2 से आगे थे। इस स्कोर को उन्होंने 11-9 कर लिया। ब्रेक के बाद भी जापानी खिलाड़ी ने बढ़त को कायम रखा और स्कोर 17-11 तक ले गए। प्रणॉय ने कोशिश की लेकिन वह सिर्फ अंकों के अंतर को कम कर पाए और अंतत: मैच हार गए।

LIVE TV