पीएम मोदी के जिगरी दोस्त ने पाकिस्तान को दी नसीहत, सहमें पाकिस्तान ने भारत को ही दे दी…
इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और जम्मू एवं कश्मीर सीमा को लेकर हमेशा से विवाद बना रहता है। जिसको लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को भारत से अपने रिश्तो में सुधार लाना चाहिए। जिसको लेकर पाकिस्तान ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को खत्म करने की पेशकश का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी ने खेला मास्टर स्ट्रोक, नाम खुलते ही मुंह के बल गिरेगा विपक्ष!
विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा, “पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एंजेंडे में लंबे समय से शामिल इस मुद्दे में भूमिका निभाने के लिए रूस के ध्यान और इरादे का स्वागत करता है।” जकरिया ने कहा कि इस क्षेत्र के देशों और संयुक्त राष्ट्र को महसूस हो रहा है कि जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर भारत की ‘अकारण शत्रुता’ ने शांति के लिए खतरा उत्पन्न किया है।