
एक तरफ जहां बॉलीवुड की फिल्में आज दुनियाभर में तमाम ऊंचार्इयां हासिल कर दौलत और शोहरत में किसी भी विदेशी फिल्म इंडस्ट्री से पीछे नही है, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म इंडस्ट्रीज का एक दूसरा रूप भी है जिसे आमतौर पर लोग बी ग्रेड मूवी के नाम से भी जानते हैं। मुंबई में स्ट्रगलर एक्टर और एक्ट्रेस बी ग्रेड फिल्मों में काम करती हुई नज़र आती है। इन बी ग्रेड फिल्मों की शूटिंग इंडोर ज्यादा होती है। जिनकी ज्यादतर लोकेशन फ्लैट्स होते है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही खबर इस वीडियो के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं, जिन्हे देखकर आप बॉलीवुड की बी-ग्रेड फिल्मों की असल सच्चाई के बारे में नजदीक से जान पाएंगे। इन वीडियो को देखकर आप अंदाज़ा लगा पाएंगे कि बी ग्रेड फिल्मों की शूटिंग कितने शर्मनाक ढंग से की जाती है। इस तरह के वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंडोर शूटिंग तो फिर भी ठीक है लेकिन आउटडोर शूटिंग में भी खुलेआम फूहड़ता साफ तौर पर देखी जा सकती है।
परोसी जाती है अश्लीलता
इन बी ग्रेड फिल्मों में शूटिंग से पहले हीरो हीरोइन का शर्मनाक ढंग से फोटो शूट किया जाता है। शूटिंग इस घिनौने तरीके से होती है जैसे फिल्म की हीरोइन मानो कोई भोग की वस्तु हो। ऐसी फिल्म समाज में सिर्फ अश्लीलता परोसने के लिए ही बनाई जाती है। इन फिल्मों में न तो कोई स्टोरी होती है न ही कोई खास डायरेक्शन इनके निर्माताओं को बस अपनी कमाई से मतलब होता है।
https://www.youtube.com/watch?v=WmDcMHH4LkI
वायरल हुआ बंगाली पोस्टर शूट
हाल ही में बंगाली बी ग्रेड फिल्म का पोस्टर शूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी फिल्म के डायरेक्टर ने हीरो हीरोइन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बॉलीवुड बी ग्रेड फिल्मों का हाल भी कुछ इसी तरह का है,यह लोग बस पैसा कमाने के लिए फिल्में बनाते हैं। लोगों को मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता दे जाते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=HwU-lJOBzJM