
बहराइच:
क्षेत्र पंचायत सदस्य व् ग्रामीणों ने उपजिलाधकारी बहराइच को शिकयती पत्र देकर कार्ड धरको को उनके हक दिलाने की माग की
- दंबग कोटेदार से परेसान कार्डधारक
यह मामला बहराइच जनपद के विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम पंचायत भदौली चक हटवाहरदास का है| यहाँ के कोटेदार गुड्डू के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी बहराइच को दे कर यह आरोप लगाया की उक्त कोटेदार द्वारा समस्त खाध सामग्री का बितरण नहीं किया जाता है| मार्च अप्रैल का खदान बितरण न करके खुले बाजार में बेच दिया जिससे किसी भी कार्ड धारको रासन नहीं मिला| इस सम्बन्ध मेंग्रामीणों ने जब कोटदार से अपने कार्ड का राशन मागा तो कोटेदार ने ग्रामीणों से अभद्रता करने लगा | उक्त कोटेदार पर ग्रामीणों ने घटतौली का आरोप लगाया है व् मूल्य से अधिक पैसा लेने का भी आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है| वही दूसरी तरफ कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को एलानिया धमकी देते हुए कहा की जो तुम लोगो को करना हो करो अब 50 ग्राम गल्ला नहीं देगे सब बेच कर अधिकारिओ को दे देगे |ग्रामीण -क्ेत्र पंचायत सदस्य शांती वर्मा अजय गुप्ता पुजारी वर्मा सुबाश विश्कर्मा अनीता देवी माया देवी देवेन्द्र कुमार राम औतार राम राज गुप्ता ने उपजिलाधिकारी से जाच कर उचित कार्यवाही किये जाने की माग की है|