स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में बने 26 लाख से ज्यादा टॉयलेट

स्वच्छ भारत मिशनरायपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 26,10,225 शौचालयों का निर्माण हो चुका है। पांच जिले, 83 विकासखंड, 7984 ग्राम पंचायत और 14 हजार 064 गांव खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए जा चुके हैं। प्रभारी मुख्य सचिव अजय सिंह ने गुरुवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों की समीक्षा बैठक में दी।

प्रभारी मुख्य सचिव अजय सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक 26 लाख 10 हजार 225 शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। प्रदेश के पांच जिलों- धमतरी, मुंगेली, राजनांदगांव, सरगुजा और दुर्ग को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।

कैबिनेट सचिव सिन्हा ने राज्यों के मुख्य सचिवों सहित जिला कलेक्टरों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पी.सी. मिश्रा भी उपस्थित थे।

LIVE TV