
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बिजू जॉर्ज को महिला टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकरी दी। बीसीसीआई ने साथ ही बताया है कि अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर छह जून से मुंबई में शुरू होगा जो 10 जून तक चलेगा।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, “महिल टीम की फील्डिंग को बेहतर करने के लिए बीसीसीआई ने बीजू जॉर्ज को टीम की फील्डिंग कोच नियुक्त किया है।”
यह भी पढ़े :-पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्ते की बहाली सम्भव नहीं : खेल मंत्री
बयान में कहा गया है, “महिला क्रिकेट टीम 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए मुंबई में छह से 10 जून तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी।”
टीम 11 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी और एक सप्ताह बाद आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी। टीम 19 जून को न्यूजीलैंड और 21 जून को श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।