भिक्षुओं की गजब इंजीनियरिंग, बियर की खाली बोतलों से बना दिया मंदिर

नई दिल्ल्ली : दुनिया भर में बहुत से तीर्थ स्थल और मंदिर हैं और हर मन्दिर की अपनी एक अलग खासियत है. माना जाता है कि हिन्दुओं के मंदिरों में अंदर एक गर्भगृह होता है. जहां पर मुख्य देवता की मूर्ति स्थापित की जाती है. हमने बहुत से तरह के मंदिर देखे हैं जैसे खजुराहो का मंदिर. जिसे अपनी कला की वजह से जाना जाता है, तो पंजाब का स्वर्ण मंदिर जिसे सोने से बने होने की वजह से पहचाना जाता है. इन अनोखे मंदिर को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.

अनोखे मंदिर

अगर आप भी अनोखे मंदिर को देखने का शौक रखते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जो कि अभी तक के सभी मंदिरों में सबसे अनोखा है. ये मंदिर भगवान बुद्ध का है जो कि थाइलैंड में स्थित है. इस मन्दिर की खासियत यह है कि ये मंदिर बीयर की खाली बोतलों से बना हुआ है.

अनोखे मंदिर

इस मंदिर का हर एक हिस्सा हरी और भूरे रंग की बोतलों से बना है. यहां की दीवारों पर बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं जो देखने में ही काफी अद्भुत लगती है. इस मंदिर को देख कर यह साबित हो जाता है कि बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करके भी खूबसूरत इमारत बनाई जा सकती है।

अनोखे मंदिर

इस अनोखे मंदिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। थाइलैंड के सिस्केट प्रांत के बौद्ध भिक्षुओं ने 10 लाख बोतलों से ‘वाट प महा चेदि खेव’ नाम के इस मंदिर को बनाया है.

 

LIVE TV