दुनिया का सबसे छोटा 4जी हैंडसेट, कीमत इतनी कम की हो जाएगी सबकी छुट्टी

UNIHERTZ JELLY 4Gनई दिल्ली। रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से ही सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां 4जी सुविधा से लैस डिवाइस बनाने में जुट गईं। मौजूदा वक्त में बाजार में बहुत से 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। 4जी की बढ़ती डिमांड और लोकप्रियता को देखते हुए UNIHERTZ मोबाइल कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लाँच करने की तैयारी में है, जो 4जी की दुनिया में तहलका मचा देगा। इस स्मार्टफोन की ख़ास बात यह है कि यह अब तक का सबसे छोटा और सस्ता 4 जी स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इस डिवाइस को JELLY नाम दिया है।   

4जी की दुनिया में तहलका मचाने वाला स्मार्टफोन

UNIHERTZ ने दावा किया है कि इसका 4जी स्मार्टफोन अपने यूज़र को किसी भी स्थिति में नागवार नहीं गुजरेगा। साथ ही JELLY 4G विशेष खूबियों के साथ लैस होने के अलावा मात्र 3, 790 रुपए में मिलेगा। जिसकी डिसप्ले मात्र 2.45 इंच होगी।

इस फ़ोन को एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन नॉगट पर डिजाईन किया गया है और यह एक बार चार्ज होने पर तीन दिन तक यूज किया जा सकेगा।

JELLY 4G में 240 x 432 रिजॉल्यूशन दिया गया है। इस फ़ोन की बैटरी 950mAh की है। साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1जीबी और 2जीबी रैम के साथ आपको मिलेगा। जो आपकी पसंद पर निर्भर करेगा।

अगर बात इस फ़ोन के कैमरे की करे तो इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सल और रीयर कैमरा 8 मेगा पिक्सल है।

साथ ही इसमें 4G एलटीई के साथ 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन ड्युअल सिम होने के अलावा 8 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज के साथ भारतीय बाजारों में जल्द ही अपनी धाक जमाएगा।

LIVE TV