
मुंबई : परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का नया गाना रिलीज़ हुआ है. यह गाना हिंदी के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज़ हुआ है. इस गाने के बोल ‘खोल दे बाहें’ हैं. हर गाने की तरह इस गाने में भी फिल्म की कहानी की नई झलक देखने को मिलती है.
फिल्म का ट्रेलर भी काफी इंटरेस्टिंग तरीके से लॉन्च किया गया. इस फिल्म के ट्रेलर को पांच बार अलग-अलग ट्रेलर को लॉन्च किया गया. फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है. इस गाने को अपने सुरों से मोनाली ठाकुर ने सजाया है.
गाने में परिणीती चोपड़ा और रोमांस को दिखाया गया है. परिणीती और आयुष्मान फिल्म में लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं. इस गाने में चुलबुली परिणीती फूट-फूट कर रो भी रही हैं.
इस फिल्म के साथ परिणीति सिल्वर स्क्रीन पर दो साल बाद वापसी कर रही हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन भी कम किया हैं जिससे वह ग्लैमरस भी दिख सकें.
फिल्म में परिणीती एक सिंगर और आयुष्मान एक उभरते हुए लेखक के किरदार में है. यह फ़िल्म 12 मई को रिलीज़ होगी.