
दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बांग्लादेश को गाय तस्करी करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गौ तस्कर के पास से पुलिस ने 95 गाय भी बरामद की हैं।
सिलीगुड़ी ग्रामीण उप-मंडल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने सिलीगुड़ी के बिधान नगर से रविवार की रात कई वाहनों में 95 गायों के साथ पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है।”
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्ति पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं। वे उत्तर दिनाजपुर के बांग्लादेश सीमा से सटे चांगराबांदा से गायों को बांग्लादेश भेजने की तैयारी में थे।
अधिकारी ने बताया, “पुलिस चौकी पर जब उनके वाहन रोके गए, तो वे वाहनों में लदी गायों से संबंधित दस्तावेज नहीं पेश कर सके। पांचों व्यक्तियों के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा।”





