विदेश में होगा अगला IPL,देश की खोज शुरू

ipl_5719ba86c7cf3एजेंसी/ नई दिल्ली : विवादों में घिरी IPL-9 को लेकर BCCI कड़ा कदम उठा सकता है. बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान जारी कर कहा है कि IPL की गवर्निंग काउंसिल में अगले साल IPL को देश से बाहर ले जाने पर विचार किया जाएगा. इसके लिए जगह की तलाश भी की जाएगी.इससे पहले भी साल 2009 और 2014 में IPL का आयोजन विदेशी जमीन पर कराया गया था.

गौरतलब है कि कई जनहित याचिकाओं के कारण इस साल देश में हो रहे IPL में कई परेशानियां आ रहीं हैं. महाराष्ट्र हाईकोर्ट के फैसले के चलते IPL के 12 मैचों को महाराष्ट्र से बाहर शिफ़्ट करना पड़ रहा है.

इसके अलावा राजस्थान और कर्नाटक में भी बोर्ड मैचों के लेकर मुसीबत में पड़ सकता है.

LIVE TV