NEET-2017: छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से की एग्जाम डेट बढ़ाने की अपील

NEET की परीक्षानई दिल्ली। NEET-2017 परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की उम्र बढ़ाने को लेकर फैसले के बाद अब छात्रों ने फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बार छात्रों ने यह अपील की है कि NEET-2017 परीक्षा कि तारीख बढ़ा दी जाए।

यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों ने उच्चतम न्यायालय से यह अपील की है कि हमारी बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद हमारे पास NEET-2017 परीक्षा जो कि मई के पहले हफ्ते में होगी, तैयारी के लिए बिल्कुल भी वक्त नहीं मिलेगा। इसलिए छात्रों का एक समूह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव भी है। जिसका नाम ‘NEET-UG 2017 Date Extension Supporters’ है।

कोर्ट में दाखिल किए गए डॉक्यूमेंट के मुताबिक, परीक्षा मे बैठने वाले छात्रों ने कोर्ट को ये बताया है कि यूपी बोर्ड की आखिरी परीक्षा 21 अप्रैल को खत्म हो रही है जबकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 29 अप्रैल को होगी और NEET-2017 परीक्षा 7 मई को होना तय है।

छात्रों का कहना है कि NEET-2017 परीक्षा के लिए छात्रों को 11वीं और 12वीं दोनों ही सालों के सिलेबस से तैयारी करनी है जिसके लिए हमारे पास सिर्फ 10 दिन का ही वक्त होगा।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा के लिए 25 साल की उम्र सीमा को खत्म किया था। इसके अलावे उच्चतम न्यायालय ने 2018-19 सत्र के लिए केंद्र को यह निर्देश जारी करते हुए कहा था कि उर्दु को भी परीक्षा की एक भाषा के रूप में इस्तेमाल किया जाए।

LIVE TV