संजय दत्त की मुश्किलें बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

अरेस्ट वारंट मुंबई : एक बार फिर संजय बाबा पर मुश्किलों के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं. मुंबई की एक अदालत ने फिल्म निर्माता शकील नूरानी को धमकाने के मामले में संजय दत्त के खिलाफ अरेस्ट वारंट इशू किया है. बता दें कि निर्माता शकील नूरानी से संजय का पुराना विवाद चल रहा है.

संजय की गिरफ्तारी का पूरा मामला 15 साल पुराना है. साल 2002 में शकील नूरानी ‘जान की बाजी’ नामक फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म के लिए संजय दत्त को पचास लाख रुपये देकर साइन किया था. फिल्म की शूटिंग चल रही थी. सब ठीक था लेकिन अचानक संजय ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी.

नूरानी ने पहले इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स असोसिएशन (IMPPA) में भी संजय दत्त के खिलाफ शिकायत की थी. और आरोप लगाया की संजय दत्त के कहने पर उनके पास कराची और दुबई से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं.

इसके बाद आईएमपीपीए के आदेश के क्रियान्वयन की मांग को लेकर उन्होंने मुंबई उच्च न्यायालय का रुख किया.

देर शाम दत्त ने अदालत में अपनी अनुपस्थिति को अपने और नूरानी के वकील के बीच ‘‘संवाद में चूक” को जिम्मेदार ठहराया और हालात को ठीक करने का संकल्प जताया.

दत्त ने कहा, ‘‘यह मामला लंबे समय चल रहा है और हमारे वकीलों और उनके बीच संवाद में कमी के कारण यह स्थिति पैदा हुयी.”

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी अनुपस्थिति को लेकर माननीय अदालत की दिखायी गयी तत्परता का सम्मान करते हैं और हम स्थिति ठीक करने के लिए तुरंत काम करेंगे.

LIVE TV