ऋतिक ने फिर दिखाई अपनी काबिलियत, शेयर किया वीडियो
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अक्सर अपने फैंस और ऑडियंस के लिए वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कुछ वीडियो और तस्वीरें लोगों के लिए प्रेरणादायक होते है. अब इस लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल हो गया है. ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया है.
हाल ही में ऋतिक ने इंस्पाइरिंग वीडियो शेयर किया है. ऋतिक ने इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया है. इसका टाइटल #KeepGoing हैं.
ऋतिक ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ देखा है. अपनी जिंदगी के मुश्किल समय में भी ऋतिक नहीं घबराए और सभी मुश्किल के सामना और हल शांति से निकाले हैं.
इस वीडियो को शेयर करने का मकसद सिर्फ लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है. उनका मानना है कि उन्होंने जिंदगी में काफी कुछ झेला है. वीडियो में ऋतिक अपनी बेहतरी के लिए लड़ाई पर बात करते दिख रहे हैं.
ऋतिक ने अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए यह वीडियो शूट किया है. ऋतिक ने कहा कि ‘अगर आप इसे ऋतिक से जोड़कर देखने की बजाए एक आम आदमी के सफर के रूप में देखेंगे तो इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा.’
उन्होंने कहा, जिंदगी में आने वाली परेशानियों से खुद को कमजोर न समझें. परेशानियों का भी एक मकसद होता है. वह कुछ न कुछ सिखाती जरुर हैं.
बीते दिनों ऋतिक ने फिल्म काबिल की सक्सेस पार्टी अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट की थी. इस पार्टी में काबिल टीम के सभी सदस्य मौजूद थे. यामी गौतम इस पार्टी में काफी देर से पहुंची थीं, जिसकी वजह से ऋतिक उनसे काफी नाराज हो गए और उन्होंने यामी को स्टारडम का पाठ पढ़ाया.
KeepGoing is a will.It is strength.It is u, fighting for a better u. So take my hand & let’s #KeepGoing. @hrxbrandhttps://t.co/D6RwieRYC2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 13, 2017