मोदी की लोकलुभावन योजना अब भीम ऐप की शेयरिंग पर मिलेगा हजारों का इनाम, जानिए कैसे

भीम ऐपनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए भीम ऐप यूज़र्स को 10 हजार रूपए तक इनाम देने की घोषणा की है। इनाम पाने के लिए यूज़र्स को पीएम की बस कुछ शर्तों का पालन करना होगा। पीएम ने कहा एक समय था जब लोग अंगूठे के निशान को अनपढ़ होने से जोड़ते थे। लेकिन, तकनीक ने आज अंगूठ को ताकत का स्रोत बना दिया है। लोग अपने फोन पर अंगूठे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कैशलेस इकॉनमी के लिए बड़ी बात है।

बता दें डॉ. भीमराव आंबेडकर की दीक्षाभूमि कहे जाने वाले नागपुर में पीएम मोदी ने कहा, यदि आप भीम ऐप से किसी को जोड़ते हैं तो, संबंधित व्यक्ति की ओर से तीन ट्रांजैक्शंस किए जाने के बाद आपके खाते में 10 रुपये आ जाएंगे।

यह स्कीम इस साल 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी। भीम-आधार ऐप के लिए फोन और बैंक कार्ड की जरूरत नहीं है। इसके अलावा साक्षर होना भी इसके लिए जरूरी नहीं है। किसी भी कस्टमर की पेमेंट हासिल करने के लिए मर्चेंट का आधार कार्ड और अंगूठे का निशान ही काफी होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि, यदि कैशलेस इकॉनमी एक रथ है तो भीम ऐप उसका सारथी है। इसे रोका नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि ऐसा दिन आएगा, जब लोगों की जेब में पैसे नहीं होंगे और वह हर जगह आते-जाते दिखेंगे। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम देखते हैं कि एक एटीएम की सुरक्षा में 5 पुलिसकर्मी लगे होते हैं। यदि हम कैश में बहुत ज्यादा डील नहीं करते हैं तो आपका मोबाइल ही एटीएम बन जाएगा। साथ ही अब वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं है, जब बैंकों का कोई परिसर नहीं होगा और न ही पेपर की जरुरत पड़ेगी।

LIVE TV