जज्‍बे को सलाम: एंकर ने लाइव बुलेटिन में दी पति की मौत की ब्रेकिंग न्यूज

न्यूज एंकररायपुर। एक न्यूज बुलेटिन में जब न्यूज एंकर को अपने पति की मौत की खबर पढ़नी पड़ी तो यह साहस देखकर सहकर्मी स्तब्ध रह गये। मामला शनिवार सुबह का है। चैनल IBC-24 पर लाइव न्यूज बुलेटिन का प्रसारण किया जा रहा था। न्यूज एंकर सुपरीत कौर खबरें पढ़ रही थीं कि तभी एक सड़क हादसे की ब्रेकिंग न्यूज आई।

छत्तीसगढ़ के प्राइवेट न्यूज चैनल की 28 वर्षीय एंकर सुपरीत कौर को जब पता चला कि हादसे में मरने वालों में उनके पति भी शामिल हैं तो भी उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। वह न केवल न्यूज बुलेटिन के दौरान डेस्क पर मौजूद रहीं, बल्कि रिपोर्टर से बात करके हादसे की विस्तृत जानकारी भी अपने दर्शकों को दी।

रेनॉ डस्टर और एक ट्रक के बीच यह हादसा नेशनल हाईवे पर लहरौद के पास हुआ था। इसमें कार में सवार 5 लोगों में से 3 की मौत हो गई,  जिनमें एंकर के पति भी शामिल थे। जबकि दो अन्‍य लोग घायल हैं जिन्हें पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

दर्शकों को पूरी जानकारी देने के बाद भी सुपरीत ने पूरा न्यूज बुलेटिन खत्म किया और उसके बाद जब वह टीवी स्टूडियो से बाहर निकलीं तब फूट-फूटकर रो पड़ीं। इसके बाद वह दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। सुपरीत के एक सहकर्मी ने कहा, ‘वह बहुत बहादुर महिला हैं। पूरी टीम को उनके काम पर गर्व है, लेकिन आज जो हुआ उससे हम सब स्तब्ध हैं।’

एक और सहकर्मी ने बताया कि ब्रेकिंग न्यूज पढ़ते वक्त ही उन्हें इस बात का आभास हो गया था कि यह हादसा उनके पति की गाड़ी के साथ हुआ है। फिर भी उन्होंने पूरा बुलेटिन पढ़ा और स्टूडियो से बाहर निकलने के बाद ही उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन मिलाना शुरू किया। उनके सहकर्मियों को उसी वक्त उनके पति की मौत की खबर मिल चुकी थी जब वह खबर पढ़ रही थीं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनको यह बता सके।

सुपरीत पिछले 9 साल से इस चैनल में न्यूज एंकर हैं। मूल रूप से भिलाई की निवासी सुपरीत की शादी साल भर पहले ही हर्षद कावडे से हुई थी। वह अपने पति के साथ रायपुर में रह रही थीं।

LIVE TV