
आजकल तो जो भी मुद्दा ट्रेंड में आ जाता है वो सोशल मीडिया पर छा जाता हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ और अयोध्या राम मंदिर मामले पर। हालांकि यूज़र्स सोशल मीडिया पर किसी भी मुद्दे को उछालने से पहले उसके दोनों पहलुओं पर गौर कर लेते है। जिसके बाद अंततः कुछ तो उनके विचारों के बारे में सबको बताते है बाकि तरह-तरह से उनकी चुटकी लेने लगते हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह कि चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। ट्विटर पर एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यूपी का मुख्यमंत्री बनने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने योगी को फ़ोन करके सबसे पहले बधाइयां दी और फिर उन्हें बताया की वो भी योगी को राम मंदिर बनाने के लिए हर संभव मदद देने को तैयार हैं। आखिर में ट्रंप ने वाइट हाउस की छत पर जाकर देशी कट्टे से खुशी के मारे दो राउंड फायर भी कर दिया।
बता दे, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में मध्यस्थता की बात करने के बाद सोशल मीडिया पर राम मंदिर ट्रेंड करने लगा है। जिसके बाद से ही काफी सारे सोशल मीडिया यूज़र्स इस मुद्दे पर अपनी-अपनी बात रखने का निराला अंदाज अपना रहे हैं।
एक यूज़र ने तो इस बात की भी भविष्यवाणी कर डाली की जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा तो कितने बड़े-बड़े पत्थरों से मंदिर का काम पूरा किया जाएगा। इस बात को बताने के लिए इस यूज़र ने वित्तमंत्री अरुण जेटली की फोटो पर चुटकी ली। इस फोटो में जेटली अपने हाथो से कुछ इशारा करते नजर आ रहे है। तो यूज़र ने अंदाजा लगा लिया की जेटली राम मंदिर में प्रयोग होने वाले पत्थरों का साइज़ बता रहे है। यूज़र ने फोटो पर लिखा ‘अच्छा, तो इतना रहेगा पत्थरों का साइज!’
कुछ ऐसे ही नायाब तरीकों से यूज़र्स सोशल मीडिया पर ढेरो मुद्दों की मजेदार चुकियां कांट रहे हैं।