एजेंसी/ चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Fiio’s अपने पोर्टेबल मीडिया प्लेयर्स के लिए बहुत फेमस है. कम्पनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपना पोर्टेबल एम्पलीफायर लॉन्च किया है. इस पोर्टेबल एम्पलीफायर को आप अपने डिवाइस और हैडफोन्स के बिच अटैच कर सकते है. यह इनसे अटैच होकर साउंड क्लेरिटी को बढ़ाएगा और एनालॉग सिग्नल को बूस्ट भी करेगा.
कम्पनी ने अपने इस डिवाइस को कॉम्पैक्ट बनाया है. इस डिवाइस का वजन 20 ग्राम है. यूजर्स इसे बेल्ट पर आसानी से अटैच कर सकते है. इस डिवाइस में दो बटन भी दिए गए है इसके एक बटन से वॉल्यूम को कम ज्यादा किया जा सकता है और दूसरे बटन से पॉवर को कंट्रोल कर सकते है.
इस डिवाइस में 3.5mm जैक भी दिया गया है. इस डिवाइस में 160mAh की बैटरी दी गई है. इस डिवाइस की कीमत 1,999 रुपए बताई गई है. कम्पनी इसे ऑनलाइन साईट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी.