इंसानों पर भारी पड़े भूत, दी ईवीएम से छेड़छाड़ की गवाही, दोबारा होंगे चुनाव!

ईवीएम में खराबी की पुष्टिगोरखपुर। यूपी चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर सभी विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती की इवीएम मशीन में खराबी वाली बात को सभी बड़ा मुद्दा बनाकर उसे हवा दी जा रही है। हार बर्दास्त न होने पाने के कारण ज्यादतर नेता मायावती के उन्ही सुरों को हवा देने में लगे हुए हैं। लेकिन इसकी इन्तहां तब हो गयी जब भूत-प्रेत ईवीएम में खराबी की पुष्टि करने लगे। यह दावा है चौरी-चौरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले अर्थी बाबा यानी राजन यादव का।

ईवीएम में खराबी की पुष्टि!  

ख़बरों के मुताबिक़ यूपी विधानसभा चुनाव में चौरी-चौरा विधानसभा से लड़े इस शख्स के लिए न तो बालीवुड अभिनेता राजपाल यादव का चेहरा और न ही भूत-प्रेत कुछ काम आ सके। यहां तक इनकी  जमानत भी जब्त हो गयी।

बता दें चुनावी नारा ‘राम नाम सत्य है’ से आवाज बुलंद कर चुनाव जीतने के सपने देखने वाले अर्थी बाबा को कुल 383 वोट मिले।

उनके दफ्तर का पता था श्मशान घाट। उन्होंने एमबीए किया हैं। कार्यकर्ता है भूत-प्रेत (कुछ आदमियों को छोड़कर)। यह दावा है उनका।

चौरी चौरा विधानसभा सीट से सर्व संभाव पार्टी के प्रत्याशी का यही संक्षिप्त परिचय है। वैसे उनका असली नाम राजन यादव है, पर लोग उन्हें अर्थी बाबा के नाम से ही जानते हैं।

वजह यह है कि एमबीए कर चुके अर्थी बाबा, अर्थी पर सवार हो कर ही हर चुनाव में प्रचार के लिए निकलते हैं। नामांकन दाखिल करने भी वह अर्थी पर सवार हो कर ही पहुंचे थे।

सर्व संभाव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनेता राजपाल यादव के भाई श्रीपाल यादव हैं। वैसे अर्थी बाबा के लिए चुनाव कोई नई चीज नहीं है। चुनाव को लेकर वह काफी गंभीर नजर आते हैं, लेकिन उतने गंभीर वे हैं नहीं।

इससे पहले वह कई बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, पर जीत का स्वाद कभी नहीं चख पाए। यह पहली दफा है जब किसी राजनीतिक दल ने उन्हें टिकट दिया था।

राजन यादव की मानें तो एमबीए करने के दौरान उन्होंने सीखा कि लोगों का ध्यान कैसे आकर्षित किया जाता है।

राजन यादव मानते हैं कि उनके अर्थी पर सवार होकर प्रचार करने में कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा था कि ‘अगर मैं इस बार चुनाव जीता तो विधायक निधि का बड़ा हिस्सा गरीब गन्ना किसानों को दूंगा।’

कुछ ख्वाब हकीकत से दूर होते हैं। इस बार भी उनके साथ पुरानी सियासी रिवायत दोहरायी गई। जमानत भी नहीं बची। लाखों मतदाताओं में गिनती के 383 लोग ही इनसे मुतास्सिर नजर आयें।

बता दें अर्थी बाबा ने अपना कार्यालय श्मशान घाट में बनाया था और वही पर आज जल समाधि भी लिया।  इनका कहना है कि मेरी पोलिंग एजेंट प्रेत आत्माओ ने बतया है की ईवीएम में छेड़ छाड़ की गई है।

उनका कहना है कि गन्ना किसानों की  आत्मा को पोलिंग एजेंट बनाया था साथ ही साथ यह भी बता दिया कि मेरे पोलिंग एजेंट आत्माये ईवीएम को नहीं सही कर पाईं।

उनका कहना है कि ईवीएम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा था अगर वह आत्माएं उनको छुती तो भस्म हो जातीं इसीलिए उन्होंने उन्होंने मुझे आकर बताया कि ईवीएम में गड़बड़ी है।

इस तरह से मायावती की बात को सही करार देते हुए राजन यादव उर्फ़ अर्थी बाबा ने दोबारा बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।

LIVE TV