बाहुबली 2 के नए पोस्टर में सामने आया कटप्पा का नया अवतार

कटप्पामुंबई। ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ का दर्शक बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्‍म के कई पहलुओं से धीरे धीरे पर्दा उठाया जा रहा है। डायरेक्‍टर एस राजामौली ने महाशिवरात्री पर भी फैंस को फिल्‍म का एक पोस्‍टर लॉन्‍च करके शिवरात्री की शुभकामनाएं दी थीं। होली पर भी डायरेक्‍टर ने ऐसा ही किया। राजामौली ने नया पोस्‍टर लॉन्‍च करके बाहुबली के फैंस की होली स्‍पेशल बना दी है। इस नए पोस्‍टर में कटप्पा के डबल रोल पर फोकस किया गया है।

डायरेक्‍टर ने पोस्‍टर शेयर करने के साथ लिखा है, ‘’जिस बच्चे को उसने बड़ा किया, जिस आदमी को उसने मार दिया।’ पोस्‍टर को दो भाग में दिखाया गया है। पोस्‍टर में दो तस्‍वीरों को दिखाया गया है। ऊपर की तस्‍वीर में कटप्पा अपने हाथों में बाहुबली के बालरूप को खिला रहा है। नीचे की तस्‍वीर में कटप्‍पा को बाहुबली को मारते हुए दिखाया है।

बहते दिन फिल्‍म के प्रोड्यूसर ने घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज होगा। ट्रेलर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थिएटर में 16 मार्च को 9 से 10 बजे के बीच लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर को ऑनलाइन शाम को 5 बजे लॉन्‍च किया जाएगा। फिल्‍म के पहले पार्ट ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ के लिए भी यही तरीका अपनाया गया था।

LIVE TV