खनन को लेकर हत्या मामले में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • 3add1971-1878-4dc4-9e8d-97dfa9934ebaएक कद्दावर नेता का था संरक्षण प्राप्त

सहारनपुर
थाना सदरबाजार पुलिस के काबिल एसआई संजीव यादव की सूचना पर कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार दूबे के नेतृत्व में कास्टेवल राजबीर सिंह व पंकज ने रोडवेज बस स्टेण्ड से घेराबंदी कर हरियाणा के मारूफ़ पुत्र सीदा को किया गिरफ्तार ! मारूफ़ 2013 से थाना सरसावा में अवैध खनन के द्वारान हत्या व अन्य कई गंभीर मामलो में वांछित चल रहा था !
मारूफ़ पर पुलिस प्रसासन की और से 5हजार रूपये का इनाम भी था- मारूफ़ पिछले काफी दिनों से सहारनपुर में ही एक कद्दावर नेता का सरक्षण प्राप्त था और उसके मकान में छुपकर रह रहा था !
देर शाम संजीव यादव को मिली सूचना पर मारूफ़ पुलिस के हथे चढ़ गया !

LIVE TV