इंटरनेशनल वीमेंस डे : महिलाएं हैं ख़ास, दूसरों के साथ रखें खुद का ख्याल  

इंटरनेशनल वीमेंस डेलखनऊ। इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर अजंता हॉस्पिटल की ओर से एक जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में महिलाओं की मुफ्त जांच का प्रबंध किया गया। साथ ही उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी। इस दिन को ख़ास महिलाओं के लिए स्पेशल बनाने के लिए महिलाओं से संबंधित कई तरह की बीमारियों की यहाँ जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक भी किया गया।

इंटरनेशनल वीमेंस डे

इस कार्यक्रम के लिए हॉस्पिटल की ओर से एक पंच लाइन भी जारी की गई जो महिलाओं को अपने प्रति जागरूक करने में और उनमें उत्साह भरने का भी काम करती है।

पंच लाइन थी ‘Be Bold For A Change & Discover A Healthy & Pretty Woman In U’ यानी प्रत्येक महिला को चाहिए कि वो साहसी बने और खुद में बदलाव लाएं ताकि वे अपने अन्दर की छिपी हुई महिला को बाहर ला सकें और थोड़ा अपने बारे में भी सोंच सकें।

अमूमन देखा जाता है कि घर गृहस्ती में फंसी हुई महिलाएं खुद का ख्याल रखने में हमेशा पीछे रह जाती हैं। वे दूसरों के बारे में सोंचते-सोंचते खुद के बारे में सोंचना ही बंद कर देती हैं।

डॉक्टर गीता खन्ना के सानिध्य में इस शिविर के साथ एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। यहां उन्होंने 70 महिलाओं के एक ग्रुप से बातचीत की और उन्हें ख़ास तरह से ट्रेंड किया कि वे अन्य महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करें।

उनका उद्देश्य ये है कि प्रत्येक महिला अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक हों और साल में कम से कम एक बार अपनी जांच अवश्य कराएं।

वहीं डॉक्टर गीतिका नंदा ने भी अपनी बात लोगों के सामने रखी। बता दें गीतिका नंदा breast oncologist of Medical Collage की प्रोफेसर हैं। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर और बचाव के बारे में अपने विचार प्रकट किए। इसके साथ ही डॉक्टर राहुल सिंह ने ओबेसिटी से जुड़ी ख़ास बातें लोगों के साथ शेयर कीं।

LIVE TV