आज पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान शुरू, भारी संख्या में पहुंचे मतदाता
एजेंसी/कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण मतदान आज शुरू हुआ। मतदान को लेकर बड़ी संख्या में मतदाता उमड़े। मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचान पत्रों के ही साथ ईवीएम से वोटिंग की। इस दौरान जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और बीरभूम में मतदान प्रारंभ हुआ। दरअसल वोटिंग के पहले माॅक पोल हुआ। माॅक पोल में ईवीएम की जांच की गई। इसके बाद ईवीएम को रैंडमाईज़ करने के ही साथ मतदान प्रारंभ हुआ।
ऐसे में जलापाईगुड़ी में मल नगरपालिका के बूटा नंबर 20 पर वोटिंग मशीन कार्य नहीं कर रही थी। इस दौरान करीब 56 विधानसभाओं के लिए मतदान हो रहा है। हालांकि मतदान में सुबह के समय अधिक भीड़ रही। हालांकि गर्मी के मौसम का असर मतदान पर हो सकता है।
संभावना है कि दोपहर में मतदाताओं की संख्या कुछ कम हो सकती है लेकिन सुबह मतदान प्रारंभ होने के ही साथ प्रातः 9 बजे ही 20 प्रतिशत मतदान हो गया। आज जहां मतदान हो रहा है उनमें 5 सीटें अलीपुर द्वार, 7 जलपाईगुड़ी, 6 दार्जिलिंग, 9 उत्तर दिनाजपुर, 6 दक्षिण दिनाजपुर, 12 मालदा और 11 बीरभूम में हैं।
चुनाव के ही दौरान बीरभूम जिले से कुछ झड़प होने की जानकारी भी सामने आई है। बोलपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 78 पर प्रातः टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। झड़प में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। निर्वाचन के लिए किसी भी तरह की स्थिति को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। कई स्थान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। दूसरी ओर 1302 पोलिंग बूथ पर प्रदेश पुलिस की भी तैनाती की गई है।