सरकार ने की घोषणा, दिल्‍ली वालों की होगी मुफ्त डायग्नोस्टिक जांच

मुफ्त नई दिल्‍ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली वासियों के लिए रेडियोलॉजी टेस्ट मुफ्त किए जाने की घोषणा की।राज्य स्वास्‍थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, हम दिल्ली के सभी नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापरक स्वास्‍थ्य सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इन परीक्षणों में एमआरआई, सीटी, पीईटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड सहित सभी रेडियोलॉजी परीक्षण शामिल हैं।यह टेस्ट मरीज किसी भी 30 सरकारी और 23 पॉलीक्लिनिक जो राज्य के स्वास्‍थ्य मंत्रालय से नामित हों, अस्पताल से रेफर कराने पर करा सकते हैं।

इससे पहले केजरीवाल ने मुफ्त एमआरआई, पीईटी और सीटी स्कैन की घोषणा गरीबों के लिए की थी। लेकिन अब सूची में MRIs, सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन, रेडियो-न्यूक्लियोटाइडस्कैन, अल्ट्रासाउंड, कलर डॉपलर, एक्स-रे और एमआरआई मैमोग्राफी मैमोग्राफी, इकोकार्डियोग्राफी, ट्रेडमिल परीक्षण, Electroencephalogram (ईईजी) और Electromyelogram को भी शामिल किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बृहस्पतिवार को ट्वीट करते हुए बताया कि यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी। सूचीबद्ध सरकारी अस्पताल जहां से रोगी रेफर कर सकते हैं-अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल (सिविल लाइन्स), जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्चख्, पीटी मदन मोहन मालवीय अस्पताल (मालवीय नगर), जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (मंगोलपुरी) शामिल हैं।

यहां मिलेगा फ्री टेस्ट का लाभ

इन केंद्रो से फ्री टेस्ट का लाभ उठा सकते हैं- डॉ एसएस डोडा अल्ट्रासाउंड सेंटर (पूसा रोड), डॉ गुलाटी इमेजिंग संस्थान (अरबिंदो मार्ग), एमएल अग्रवाल इमेजिंग सेंटर (सफदरजंग एन्क्लेव), फोकस इमेजिंग एवं अनुसंधान केंद्र (ग्रीन पार्क एक्सटेंशन), राष्ट्रीय एमआरआई, सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक सेंटर (पंजाबी बाग) आदि।

LIVE TV