प्रिंस-युविका के रिश्ते में आया नया मोड़, बन सकती है 2017 की सबसे बड़ी खबर
मुंबई : रियलिटी शो के किंग प्रिंस नरूला रोडीज राइजिंग में जज बने हुए हैं. रियलिटी शो के अलावा प्रिंस अपने लव अफेयर को लेकर हमेशा सुर्खियां में छाए रहते हैं. बिग बॉस 9 से प्रिंस और युविका चौधरी का रिलेशन हमेशा लाइमलाइट में बना रहा. लेकिन अब प्रिंस ने इस रिश्ते को लेकर एक नया खुलासा किया है. प्रिंस-युविका के रिश्ते में नया मोड़ आया है.
यह भी पढ़ें; रणवीर स्विट्जरलैंड में कर रहे शूटिंग, जल्द खत्म करना चाहते हैं सारा काम
प्रिंस से एक इंटरव्यू में उनके और युविका के रिश्ते को ऑफिशियल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होता है तो सभी को इसका पता चल जाएगा. हम दोस्त की तरह हैं. मैं उसे पसंद करता हूँ लेकिन अभी हम अपने करियर को लेकर काफी सीरियस हैं और उसी में बिजी हैं. वह अपने प्रोजेक्ट्स पर काफी मेहनत कर रही है.
प्रिंस-युविका के रिश्ते में…
उसके बाद जब प्रिंस से पूछा गया कि दोनों को एक कपल की तरह कब देखा जाएगा. इस पर प्रिंस ने कहा कि काश कि मैं इसका जबाव अभी दे पाता, उसने मुझे हाँ कहा होता…मैं प्रपोज करूँ और वो हाँ करे दे. अगर ऐसा हुआ तो साल 2017 के लिए यह बड़ी खबर होगी.
बिग बॉस 9 जीतने के बाद प्रिंस नरुला टीवी सीरियल बड़ो बहू में नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में वह लीड रोल में हैं.
प्रिंस रोडीज राइजिंग में जज के रुप में काफी एक्साइटेड है. प्रिंस का कहना है कि रोडीज के जज पैनल का हिस्सा बनना एक सपने के जैसा है. यह वही प्लेटफॉर्म है, जिसने मुझे मोटीवेट किया और प्यार दिया. रोडीज से ही मुझे एक परफॉर्मर के तौर पर पहचान मिली.
एमटीवी रोडीज राइजिंग में प्रिंस के अलावा रणविजय सिंह, नेहा धूपिया और करण कुंद्रा नजर आ रहे हैं. लेकिन बीते दिनों शो से करण के बाहर होने की खबरें आ रही हैं. करण की जगह शो में निखिल चिनप्पा बतौर जज नजर आएंगे.