12 साल की बच्ची का अपहरण बना रहस्य, लॉक घर से हो गयी गायब

गाजियाबाद में बच्चीगाजियाबाद। लॉक घर से 12 वर्षीय बच्ची के लापता हो जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। गाजियाबाद में बच्ची के रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाने से घरवाले काफी परेशान है। घरवालों की तहरीर पर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है।

गाजियाबाद में बच्ची लापता

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है। बच्ची का नाम आर्ची है। बताया जा रहा है की बच्ची की मां उसे घर में ताला लगाकर दूसरी बेटी को स्कूल से लाने गयी थी। उसी दौरान बच्ची ने घर में रखी दूसरी चाभी से घर का इंटर लॉक खोला और बाहर निकल गयी।

बता दें मामले का एक वीडियो पुलिस को मिला है। वीडियो में बच्ची हड़बड़ाहट में भाग रही है। वीडियो के आधार पर परिवार किसी बड़ी साजिश की आशंका जता रहा है।

परिजनों को आशंका है कि घर के लैंडलाइन पर कोई फोन आया होगा और बच्ची से कुछ ऐसा कहा गया होगा कि उसके परिवार के साथ अनहोनी हो गयी है और बच्ची भागी और उसका अपहरण हो गया होगा।

फिलहाल अभी तक आर्ची का कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में फिरौती की भी कोई मांग नहीं आई।

परिवार के मुताबिक रोज मां आर्ची को पहले स्कूल से लाती है। उसके बाद दूसरी बच्ची पल्लवी को लेने जाती है क्यूंकि उसकी छुट्टी देर में होती है। जिस दौरान वो दूसरी बच्ची पल्लवी को लेने जाती है उस दौरान छोटी बच्ची आर्ची को घर मे लॉक करके जाती है। लेकिन एक चाभी घर पर छोड़ जाती है।

परिवार का कहना है की कुछ दिन पहले भूकंप आया था। ऐसे में अगर मां की गैर मौजूदगी में कुछ हो जाए तो उस चाभी से बच्ची ताला खोलकर बहार आ सकती है।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की गयी है। मामले में छानबीन की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी को कब्जे में लिया गया है।

LIVE TV