बॉलीवुड का सच : शादीशुदा मर्द हीरोइनों का करते है इस्तेमाल

मुंबईरवीना टंडनबॉलीवुड में अगर चमक है तो उसके पीछे काफी काला सच भी। और ये सच वही बांट सकता है जो उसके बीच में रहा हो या फिर उसका हिस्सा रहा हो। और अब रवीना टंडन ने दिल खोलकर बॉलीवुड की कुछ काली करतूतें उजागर की हैं।

उनका लिखने का मकसद था ऋतिक कंगना कंट्रोवर्सी लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने कंगना रनौत के दर्द से खुद को जोड़ लिया क्योंकि उनकी बेइज़्जती की कहानी भी लंबी है।

अपने ब्लॉग में रवीना टंडन ने कंगना रनौत को सलाम करते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री की हर हीरोइन के साथ ऐसा होता है जो उसके साथ हुआ। धोखा सबको मिलता है लेकिन कोई अपना मुंह नहीं खोलता।

कम से कम आज के ज़माने ने और सोशल मीडिया ने कंगना को इतनी सहूलियत तो दी है कि वो दिल खोलकर कुछ भी लिख सके। वहीं रवीना टंडन ने ये भी कहा कि जो कंगना के साथ हुआ है वो बॉलीवुड में हीरोइनों के साथ होता आया है।

ये भी पढ़े :जब वायरल होने लगीं चुनाव की ऐसी तस्वीरें

शादीशुदा हीरो ऐसे ही हीरोइनों के दिल से खेलते हैं और उसके बाद मुंह फेर लेते हैं। और ये कहानी हमेशा की है। रवीना का ये धमाकेदार ब्लॉग जो उड़ा देगा सुपरस्टार्स की धज्जियां

कंट्रोवर्सी कंगना के बारे में लिखते हुए रवीना ने कहा कि 90 के दशक में एक शादीशुदा एक्टर थे जिनका एक हीरोइन के साथ अफेयर था लेकिन अगर हीरोइन ने एक बार भी हिंट दिया तो उनकी शामत आ जाती थी।

LIVE TV