भीख माँगने के बहाने मोबाइल चोरी करते 3 मासूम बच्चों को पकड़ा
बरेली के बारादरी थाने में भीख माँगने के बहाने मोबाइल चोरी करते 3 मासूम बच्चों को पकड़ा , सहदाना में भीख माँगने के बहाने 5साल के बच्चे ने एक घर के कीमती मोबाइल चोरी कर लिया ओर भागने लगा ,मकान मलिक ने उस बच्चे को भाग के पकड़ लिया औरर मारा उसके साथ 2 बच्चे और थे ,बाद में पुलिस को सौंप दिया|