चिनम्मा के विरोध में उतरी ‘छोटी अम्मा’, तैयार किया आग लगाने वाला रोडमैप

मुख्यमंत्री पद पर नया चेहराचेन्नई। तमिलनाडू में राजनीतिक हलचल एक बार फिर बढ़ चुकी है। ताजा घटनाक्रम से साफ है कि एक बार फिर से सियासी उलट फेर संभव है। आने वाले समय में वहां मुख्यमंत्री पद पर नया चेहरा देखने को मिल सकता है।

खबर के मुताबिक सत्ताधारी एआईएडीएमके के विधायक रविवार को बैठक में दिवंगत जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला को सीएम पद सौंप सकते हैं। तमिलनाडु के कार्यकारी राज्यपाल सी विद्यासागर राव से एआईएडीएमके पार्टी के तरफ से समय भी मांगा गया है। 6 से 9 फरवरी के बीच में किसी समय राज्यपाल से मिलकर पार्टी नए मुख्यमंत्री के नाम कि घोषणा कर सकती है।

ये तख्तापलट जैसा

जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने शशिकला की संभावित ताजपोशी को सेना के तख्तापलट जैसा बताया है। दीपा का कहना है कि इस बात की उम्मीद काफी पहले से थी। अपनी निजी राय व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘दीपा तमिलनाडु का एक हिस्सा है तमिलनाडु के लोग यह फैसला स्वीकार नहीं करेंगे। तमिलनाडु के लोगों के लिए ऐसी बुरी स्थिति की कल्पना नहीं की थी। यह बहुत ही गलत निर्णय होगा बिल्कुल सेना के तख्तापलट जैसा। वे लोकतांत्रिक ढंग से चुनकर नहीं आई हैं।

जयललिता की हु-बहू शक्ल पाई उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में अपनी बुआ के नक्शेकदम पर चलने का इरादा किया है। पत्रकारों से बातचीत में  उन्होंने कहा था, मैं 24 फरवरी को बुआ के जन्मदिन पर अपने पॉलिटिकल रोडमैप का एलान करूंगी। मैं उनकी जगह किसी और को बर्दाश्त नहीं कर सकती। चीजें अब बिगड़ रही हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं की राय को नजरअंदाज किया जा रहा है। मुझे लेकर चल रही अफवाहें बदनाम करने की कोशिश है, लोग सच्चाई नहीं जानते। शशिकला के परिवार ने झूठे दावे किए हैं कि बुआ उनकी सलाह लेकर काम करती थीं। दीपा जयललिता के बड़े भाई जयकुमार की बेटी हैं। जयकुमार का भी निधन हो चुका है।

जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम को कार्यकारी मुख्यमंत्री बनाया गया था वहीं शशिकला को पार्टी की कमान सौंपते हुए महासचिव का पद सौंपा गया था। जिसका विरोध भी हुआ लेकिन शशिकला महासचिव बनीं रहीं थी। पनीरसेल्वम जयललिता के बेहद करीबी माने जाते थे और जब से जयललिता की तबियत खराब हुई थी तब से पन्नीरसेल्वम ही उनका काम संभाल रहे थे। उनके निधन के एक दिन पहले पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री पद की शपथ भी दिलवाई गई थी।

LIVE TV