नई दिल्ली। मौजूदा वर्ष में अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मुनाफे में गजब का उछाल आया है। ये उछाल भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की वजह से आया है। फेसबुक को रिलायंस जियो के फ्री डेटा ऑफर jio इफ्फेक्ट का सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। इस अमेरिकी कंपनी का कहना है कि, यूजर बेस के लिहाज से भारत उसका ‘सबसे मजबूत’ ग्रोथ वाला मार्केट बन रहा है।
रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम मार्केट में सितंबर के शुरू में एंट्री की थी। वह ग्राहकों को लुभाने के लिए फिलहाल वॉइस और डेटा चार्ज नहीं ले रही है। कंपनी ने यह ऑफर 31 मार्च तक के लिए दिया है। इससे देश की टेलिकॉम सेक्टर की दूसरी कंपनियों भी डेटा प्राइस में भारी कटौती करने पर मजबूर है।
स्मार्टऐप की हालिया स्टडी में कहा गया है कि, जियो की तरफ से फ्री में प्रमोशन ऑफर शुरू किए जाने के बाद से फेसबुक लॉग इन में 467 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। स्मार्टऐप के मुताबिक, इस ऑफर के सबसे ज्यादा लाभ के मामले में दूसरे पायदान पर यूट्यूब, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स शामिल हैं।