लखनऊ। कहतें है कि मुसीबत में हमें एक दुसरे का साथ देना चाहिए पर ये बातें हमारे दिमाग में तब आती है जब मुसीबत खुद के ऊपर होती है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये घटना ठाकुरगंज की है। जहाँ बीच सड़क पर लड़ रहे दो सांड़ों ने एक बुलेट बाइक सवार व्यक्ति को पटक-पटक कर मार डाला। और मौके पर जुटे लोग तमाशबीन बने रहे, कोई भी उन्हें सांड़ों से बचाने के लिए साहस नहीं दिखा सका।
पटक-पटक कर मार डाला साड़ों ने
इस हादसे में बाइक सवार का साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सांड़ों की लड़ाई के समय इन लड़कों ने उसके बगल से गुज़र जाने का दुस्साहस कर लिया। इस पर सांड़ उन पर ही झपट पड़े और अंत में जान लेकर ही छोड़ा।