नई दिल्ली : देश के सबसे अमीर बिजनेस वुमन की पहचान बन चुकीं नीता अंबानी अपनी शौक के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं , जितनी अमिर व्यक्ति की पत्नी है तो उनके शौक भी इतने लग्जरी है. आपको बता दें कि उनकी सुबह की पहली चाय जापान के सबसे पुराने क्रॅाकरी ब्रांड ‘नोरिटेक’ के कप से पीती हैं
भला इतनी मंहगी चाय क्यो ?
जापान के सबसे पुराने क्रॅाकरी ब्रांड ‘नोरिटेक’ के कप सेट यानी की 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. यानी एक कप की किमत 3 लाख रुपए होती है.