सुषमा ने साबित की सच्ची देशभक्ति, मुस्लिम नहीं हिंदुस्तान है पहली मोहब्बत
नई दिल्ली। मुस्लिमों को वीजा देने की प्राथमिकता के आरोप पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भड़क गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर के जरिए जरिये अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि सभी भारतीय लोग उनके अपने हैं। बता दें कि एक टि्वटर यूजर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया था कि वह मुस्लिमों को वीजा मुहैया कराने में ही ज्यादा ध्यान देती हैं।
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर सुषमा पर हिंदुओं के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया था। यह ट्वीट हिंदू जागरण संस्था की ओर से जारी किया गया था जिसमें लिखा था कि मोदी जी, आपकी सुषमा केवल मुस्लिम वीजा पर ही ध्यान देती हैं। लेकिन हिंदुओं को भारत का वीजा लेने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें :- भारत के एक कदम ने ढीली कर दी पाकिस्तान की हवा, वर्ल्ड बैंक के दर पर रगड़ी नाक
इस ट्वीट के जवाब में शुक्रवार देर रात सुषमा ने एक ट्वीट कर लिखा कि, भारत मेरा देश है और सभी भारतीय मेरे लोग हैं। मेरे लिए जाति, राज्य, भाषा या धर्म कोई मायने नहीं रखते। वहीं विदेश मंत्री के इस जवाब पर टि्वटर यूजर्स ने समर्थन दिखाया है। इसी क्रम में बॉलीवुड सिंगर और म्यूजीशियन विशाल ददलानी ने भी लिखा कि सुषमा स्वराज मैम, आपकी हमारी स्टार हैं। आशा करता हूं कि सरकार में आप जैसे काफी लोग होते। आपने जो कहा उसके लिए प्रेम और आदर। हमेशा स्वस्थ रहिए और धन्यवाद।
यह भी पढ़ें :- इलेक्शन कमीशन ने दिया केजरीवाल को झटका, जब्त होगी झाड़ू!
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा ही ट्विटर के जरिये लोगों की जरूरत करने के लिए खबरों में बनी रहती हैं। फिर चाहे एमेजन पर भारतीय तिरंगे वाले डोरमैट बेचने का मामला हो या फिर रेलवे में कार्यरत अपनी पत्नी के ट्रांसफर के सिलसिले में ट्वीट करने वाले शख्स का मामला। दोनो ही मामलों में सुषमा ने सक्रियता दिखाते हुए त्वरित कार्रवायी की थी।