अज्ञात व्यक्ति ने अंगोछा व चादर से खम्बे पर बांध कर आत्म हत्या की
गाजियाबाद― थाना विजयनगर क्षेत्र के बहराम से काशीराम योजना की तरफ आने वाली रोड के पास बिजली की हाई टेंशन वाले चार खम्बो के पोल पर एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष ने अंगोछा व चादर से खम्बे पर बांध कर आत्म हत्या की। मृतक की जेब से एक मोबाइल मिला है जिसके आधार पर एसओ विजय नगर ने सम्पर्क किया तो उसकी पहचान 45 वर्षीय महेश के रूप में हुई मृतक मूल रूप से शाहजनपुर इलाके का रहने वाला था फ़िलहाल ये अपने परिवार के साथ अकबरपुर बहरामपुर में रहता था गृह क्लेश के चलते बीती रात महेश ने फंसी लगाकर आत्म हत्या की है परिजन मौके पर पहुँच गए हैं ।