10 करोड़ लोगों ने देखा रणबीर और अनुष्का का ब्रेकअप वीडियो

द ब्रेकअप सॉन्गमुंबई| फिल्मकार करण जौहर की 2016 की रोमांटिक फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए अरिजित सिंह, बादशाह, जोनिता गांधी और नक्श अजीज द्वारा गाए गए लोकप्रिय गीत द ब्रेकअप सॉन्ग को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। गीत को पिछले साल 13 अक्टूबर को यूट्यूब पर साझा किया गया था।

‘द ब्रेकअप सॉन्ग’ में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और लीजा हेडन हैं।

द ब्रेकअप सॉन्ग का वीडियो

करण ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हमारे एक और गीत को 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है! ‘द ब्रेकअप सॉन्ग’।”

गीत में अनुष्का और रणबीर की शानदार जोड़ी का अच्छा तालमेल और गीत के खूबसूरत बोल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं।

‘ऐ दिल है मुश्किल’ पिछले साल 28 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=CvPdtf8Ijj4]

LIVE TV